वही बीती हुयी पल
--------------------------
तू आज भी ऐसीज हो ,
उस दिन जैसी हो
जिस दिन मन में भाई
दिल में समायी ;
मैं तो काल में पिघला
बचा है तो
ये हड्डियों का मेला ,
अरे
कभी भूल से आयने में देखा
तो पूछता हूँ ,
" कौन हो , साईं ?
आये हो कहाँ से ?
कहाँ जाना है ?
कित देर ठहरना है ? "
तुझे तो मैंने
छिपा रखा है
उस कमीने काल से ;
दिल के उस कोने में
जहां अँधेरा नहीं ,
तुझे ढूंढने
दिया का सहारा नहीं !
जब भी देखु ,
तू आज भी ऐसी हो ;
तुझे देखा था पहेली बार
वही बीती हुयी पल
मानो ,तेरे चहेरे पर
थम सी गयी हैं !
--------------------------------------------------------
Hindi Transliteration ; 18 March 2017
--------------------------------------------------------
--------------------------
तू आज भी ऐसीज हो ,
उस दिन जैसी हो
जिस दिन मन में भाई
दिल में समायी ;
मैं तो काल में पिघला
बचा है तो
ये हड्डियों का मेला ,
अरे
कभी भूल से आयने में देखा
तो पूछता हूँ ,
" कौन हो , साईं ?
आये हो कहाँ से ?
कहाँ जाना है ?
कित देर ठहरना है ? "
तुझे तो मैंने
छिपा रखा है
उस कमीने काल से ;
दिल के उस कोने में
जहां अँधेरा नहीं ,
तुझे ढूंढने
दिया का सहारा नहीं !
जब भी देखु ,
तू आज भी ऐसी हो ;
तुझे देखा था पहेली बार
वही बीती हुयी पल
मानो ,तेरे चहेरे पर
थम सी गयी हैं !
--------------------------------------------------------
Hindi Transliteration ; 18 March 2017
--------------------------------------------------------
મને ગમી તેવી જ છો !
----------------------------------------
તું આજ પણ એવીજ છો ,
એક દિન
મને ગમી તેવી જ છો !
મને તો સમય ગળતો રહ્યો ,
હવે તો
ખુદ ને આયના માં ઓળખી શકું
નથી તેવો રહ્યો !
છૂપાવી તને કાળ થી ,
હૃદય ના કોઈ એકાંત ખૂણે ,
ત્યાં અંધારું નથી
શોધવા તને
દિવા ની જરૂર નથી ,
ગમે ત્યારે ,
જોઉં જયારે ,
તું આજ પણ
એવીજ છો !
----------------------------------------------------------------------------
14 Jan 2017 ( Makar Sankrant )
એક દિન
મને ગમી તેવી જ છો !
મને તો સમય ગળતો રહ્યો ,
હવે તો
ખુદ ને આયના માં ઓળખી શકું
નથી તેવો રહ્યો !
છૂપાવી તને કાળ થી ,
હૃદય ના કોઈ એકાંત ખૂણે ,
ત્યાં અંધારું નથી
શોધવા તને
દિવા ની જરૂર નથી ,
ગમે ત્યારે ,
જોઉં જયારે ,
તું આજ પણ
એવીજ છો !
----------------------------------------------------------------------------
14 Jan 2017 ( Makar Sankrant )
===========================================================
I Like You!
You are
still the same today.
one day
I like
you!
I was
running out of time,
Now then
I can
recognize myself in the mirror
Not like
that!
Hiding
you from time,
In some
lonely corner of the heart,
It's not
dark there
find you
No need
for diva,
anytime,
when i
see
You
today too
You are
the same!
--------------------------------------------------------------------------------------
Translated in Google Translate - 06/03/2024
------------------------------------------------------------------------